धाम और पहल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में LGBTQ+ जागरूकता वार्ता , धाम परिसर में दिनांक 6-Oct’19 को आयोजित की गई। इस सभा का उद्देश्य आम जनमानस में LGBTQ समुदाय के संबंध में जागरूकता बढ़ाना था | बातचीत का आरंभ LGBTQ समुदाय के परिचय के साथ हुआ तत्पश्चात लैंगिकता पर विस्तार से बात हुई।
सत्र आगे बढ़ा उपस्थित आमजन के सवालों के साथ जिनमे LGBTQ समुदाय के साथ पेश आती समस्याओं से जुड़े सवाल प्रमुख थे।
इसी क्रम में संविधान के अनुच्छेद 377 के प्रभावों पर विस्तार पूर्वक बात की गई और आम लोगो में प्रचलित शंकाओं और संदेहों का समाधान भी किया गया।
सभा संचालन पहल संस्था के दरवेश सिंह यादवेंद्र और धाम के शिवेंद्र सिंह ने किया।
सभा का समापन दो बहुत ही प्रभावशाली लघु फीचर फ़िल्म के साथ हुआ ।
जिनमें वास्तविक जीवन में ट्रांसजेंडर महिला व पुरुष के संघर्ष को चित्रित किया गया था और साथ ही दिखाया गया कि किस तरह से समुदाय की मदद से उन्होंने अपनी नयी पहचान पायी।
यह बहुत ही सजीव और संवादमूलक सत्र रहा। जहाँ हमारे सारे सवालों के जवाब स्वयं LGBTQ समुदाय द्वारा दिये गये।
![]()